फतेहपुर : जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत चूरियानी गांव में स्थित सिद्ध पीठ श्री रुरेश्वर महादेव मंदिर के त्यागी बाबा श्री श्री 1008 श्री मुलानंद महाराज ने बताया कि रुरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 19 मार्च 2024 दिन मंगलवार को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन होना सुनिश्चित है जिसमें जो लोग यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार करने हेतु इच्छुक हैं वे लोग आगामी 19 मार्च 2024 दिन मंगलवार को चुरियानी समियाना फुलवामऊ में स्थित श्री सिद्धपीठ रुरेश्वर महादेव मंदिर में अवश्य पधारे।
सिद्ध पीठ रुरेश्वर मंदिर में मार्च के महीने में आयोजित होगा उपनयन संस्कार