फतेहपुर : जनपद के थाना ललौली क्षेत्र के अंतर्गत चौभईया डेरा मजरे अढावल गांव की निवासिनी अंजू देवी पत्नी सुशील कुमार ने जिलाधिकारी को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसके गाटा संख्या 1080 रकबा 0.4980 हे0 में दबंगों के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया है जिसका उसने विरोध किया तो दिनांक 23/10/2023 को करीब एक बजे दिन में अभियुक्तगण सौखीलाल पुत्र श्रीपाल व जयकरन व बड़कू व छोटकू पुत्रगण सौखीलाल व रेखा देवी पुत्री सौखीलाल व कुशमा देवी पत्नी सौखीलाल व शांती देवी पत्नी जय करन ने मिलकर मार पीट किया।
जिसकी सूचना पीड़िता ने थाना ललौली में दिया जिसका मु0अ0स0 279/2023 अंतर्गत धारा 452/323/504/506 जैसी संगीन धाराओं पर दर्ज है।पीड़िता ने बताया कि उक्त अभियुक्तगण आए दिन किसी न किसी बात पर षणयंत्र रचते रहते हैं जहां पीड़िता ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ निर्माण कराने हेतु आदेश करवाया जहां 25 जनवरी 2024 की शाम करीब चार बजे राजस्व निरीक्षक ललौली व मुत्तौर तथा साथ में पुलिस बल मौके पर निर्माण कार्य करवाने के लिए गए तो उक्त अभियुक्तगण फिर से मारपीट करने लगे।जिसकी सूचना पीड़िता थाने पर पहुंचकर दी लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
पीड़िता ने बताया कि वह संबंधित घटना की जानकारी लिखित तौर पर पुलिस अधीक्षक को दिया जिस पर थाना ललौली प्रभारी डॉक्टरी करवाई गई उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिस पर पीड़िता ने जिलाधिकारी को तहरीर देकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई थी वहीं पीड़िता और यह भी कहा था कि न्याय न मिल पाने की दशा में वह अपने परिवार सहित आमरण अनशन के लिए बैठेगी।जिस पर पीड़िता अपने परिवार के सदस्यों सुमन,रामसनेही,नितेश कुमार,जयप्रकाश,सुखराम, दीपू के साथ आज 06 फरवरी को कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में आमरण अनशन में बैठी रही और उसने कहा कि जब तक उच्चाधिकारियों से कोई आश्वासन नहीं मिल पाता है तब तक वह सपरिवार आमरण अनशन के लिए बैठी रहेगी।