सहारनपुर। दिल्ली रोड इस्थित सरकारी विकास भंवन व आई,टी, आई की दीवार से लगी छोटी खाने पीने की दुकानो मे लगी भीषण आग आसपास की झोपड़पट्टी की दुकानें जलकर हुई खाक आसपास के लोगों में मची अफरा तफरी बड़ा सवाल यह है कि किसने परमिशन दी झोपड़पट्टी की दुकानों को सरकारी भवनो की दीवार पर खाने पीने की दुकान लगाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची देरी से पहुंची आग लगने का कारण आग लगी दुकानों के पीछे आईटीआई परिसर में रखें कबाड़ में आग लगे और आग इतनी बढ़ गई के बाहर ट्रिपल में चल रहे ढाबे हुए धोखे के त्रिपलों में आग लगी और देखते ही देखते दोनों दुकान वह पान का खोखा जल का स्वभाव हो गया। जिसमें सुरेश चंद्र का ढाबा लगभग सवा लाख का नुकसान हुआ तो वही राजकुमार गुप्ता के पान का खोखा जलने पर 60000 का नुकसान तो वही महिपाल का लगभग 80000 रुपए का राशन फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गया सभी ने मांग की सरकार की ओर से उनको मुआवजा मिले जिससे कि वह अपना गुर्जर बसर कर सकें।
विकास भवन दीवार के पास झोपड़पट्टी की खाने पीने की दुकान में लगी आग