वांकल माता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा के साथ निकला वरघोड़ा

वांकल माता मन्दिर परिसर में यज्ञ में लूणिया परिवार ने दी आहुतियां

रात्रि जागरण में ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने दी भजनो की प्रस्तुतियां

बाड़मेर में विजय मुहुर्त में आज होगी मां वांकल की प्राण प्रतिष्ठा

त्रिदिवसीय कार्यक्रम के सम्पूर्ण लाभार्थी रहा लूणिया परिवार

बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर की धरा पर बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ स्थित दुर्गा रेजिडेन्सी में वगतावरमल राणामलजी लूणिया परिवार धोरीमन्ना-मुम्बई की ओर से नव निर्मित श्री वांकल माता मन्दिर के त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को स्थानीय चौहटन चौराहे के पास निजी होटल से भव्य शोभायात्रा के साथ वांकल माताजी वरघोड़े का आयोजन हुआ। महोत्सव के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि त्रिदिवसीय वांकल माता मन्दिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को प्रातः 09.00 बजे आयोजक व अध्यक्ष वगतावरमल लूणिया, मुकेश लूणिया व संयोजक मुकेश बोहरा अमन सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में वरघोड़े को वांकल माता की पताका दिखाकर रवाना किया। अमन ने बताया कि वांकल माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शोभायात्रा स्थानीय चौहटन चौराहे के पास न्यूज क्लब होटल से रवाना होकर ढोल-ढमाकों व बैण्ड बाजों के साथ कार्यक्रम स्थल दुर्गा रेजीडेन्सी पहुंची, जहां पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

 शोभायात्रा में ये रहेेे आर्कषण केन्द्र- शोभायात्रा में की अग्रणी पंक्ति में रंगोली, बालिका मण्डल द्वारा माताजी का प्रतिष्ठा बेनर, बैण्ड पार्टी, घोड़े, ऊंट, हाथी, भोमा-भोमी, कलाकारों के अनेक रूप की झांकी, भीनमाल की ढ़ोल पार्टी, सिर पर कलश धारण किए महिलाएं, चार सज्जे-धजे रथ, शहनाई, वांकल माता का रथ, बैण्ड पार्टी, ढ़ोल पार्टी, हजारों की संख्या में महिलाएं, झांकियां भगवान की, ध्वज, सहित हजारों कि हजारों की संख्या में जैन समुदाय के महिलाएं लाल साड़ी में और हजारों पुरूष साफा पहनकर दुपटा लगाएं उपस्थित रहे। शोभायात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ हुआ।

रंग मण्डप में ये हुए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित-अमन ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन रात्रि में भजन गायक प्रकाश माली एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण का भव्य आयोजन हुआ। प्रातः में 09.00 बजे वांकल माताजी के भव्य शोभायात्रा का आयोजन, अग्नि प्रवेश, गृह हवन, चंडी हवन, दोपहर में 03.00 बजे महिलाओं की बड़ी सांझी व मेहन्दी का कार्यक्रम भजन गायिका खूशबू कुम्भट के भजनों के माध्यम से, दोपहर 04.00 बजे मूर्तियों का जलाभिषेक का कार्यक्रम, स्तपन, जलाधिवास, धृताधिवास, शयनाधिवास सहित प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 बुधवार को रात्रि में भजन गायिका आशा वैश्णव एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। प्रातः में वरघोड़े के बाद रंग मण्डप में पण्डित द्वारा माता जी के यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें पण्डित रविदत शर्मा भीनमाल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में मुख्य पीठिका में लाभार्थी वगतावरमल, मुकेशकुमार, रूआंश बेटापोता राणामल लूणिया परिवार धोरीमन्ना हाल मुम्बई ने हवन में आहुतियां दी।

आज होगी मां वांकल गादी पर विराजमान-कार्यक्रम के लाभार्थी मुकेश लूणिया ने बताया कि आज गुरूवार को प्रातः विजय मुहुर्त में वांकल माता गादी पर विधि-विधान के साथ विराजमान होगी। गुरूवार को कार्यक्रम की कड़ी में प्रातः 08.00 तत्व होम, शांति पोष्टिक हवन, प्रातः 09.30 बजे मूर्ति न्यास, अंजनशलाका इसके बाद पण्डित रविदत शर्मा भीनमाल द्वारा विजय मुहुर्त में मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, इसके बाद दण्ड शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम व पूर्णाहुति का कार्यक्रम का आयोजन होगा व प्रातः से लेकर शाम तक महाप्रसादी का आयोजन होगा।

 मिडीया के गौरव बोहरा ने बताया कि दुर्गा रेजिडेंसी में बने नूतन श्री वांकल माता मन्दिर के तीन दिवसीय महोत्सव में दूसरे दिन कई रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। महोत्सव के दूसरे दिन बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनें व युवा साथी सहित विभिन्न समितियों के संयोजक, सह-संयोजक व सदस्यगण व संस्थाएं उपस्थित रही ।

प्रेषक-कपिल मालू

मुकेश बोहरा अमन

संयोजक

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति,

810123345