आजमगढ़। नगर के गुरुघाट स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में ब्रह्मलीन सिद्ध संत दुर्वासा महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज के प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम मॅ हुआ। इस अवसर पर पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन द्वारा रचित गायक कलाकार गंगा गुंजन के स्वर में श्री मौनीबाबा की आरती का भी लोकार्पण किया गया।
प्रारंभ में श्री श्री 108 श्री शुभम दास जी महाराज के मार्गदर्शन में सुभाष शास्त्री एवं अन्य ब्राह्मणों ने मुख्य यजमान पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन के हाथों वैदिकरीति से प्रतिमा पूजन कराया, इस दौरान मौनीबाबा और देवी देवताओं का जयकारा गूँजता रहा।
इस मौके पर दैवग्य दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा और व्यास कौशल किशोर जी महाराज ने मौनी बाबा के महिमा का बखान करते हुए कहा कि संत शिरोमणि श्री मौनीबाबा तपोमूर्ति थे, ऐसे सन्त मिल जाएं तो भगवंत के मिलने में विलम्ब नहीं। उन्होंने अपने साधना और चमत्कारी सिद्धियों के बल पर सदैव लोगों के कल्याण का कार्य किया। उनके आदर्शों का जीवन में अनुसरण करके आध्यात्मिक साधना के समस्त लक्षण सिद्ध होते रहेंगे।
सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस, महंत संजय पांडेय, अजय अग्रवाल, राम मिलन सिंह, गंगा गुंजन, एचएन पाठक, अनीता द्विवेदी, सुभाष श्रीवास्तव, जवाहर पाठक, रवि प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, धनुष धारी तिवारी, विनय गुप्ता, मनोज पांडे, सतीश मिश्रा, रविशंकर पांडेय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।