नई दिल्ली। एसए20 लीग के 26वें मैच में एमआई कैपटाउन का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 248 रन बनाए। जीत के लिए 249 रन का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में सिर्फ 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 214 रन ही बना सकी। एमआई ने 34 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। एमआई की ओर से रयान रिकेल्टन ने 90 रन की पारी खेली।
रयान रिकेल्टन ने 45 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के लगाकर 200 के स्ट्राइक रेट से टीम के लिए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 206 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन बनाए। रासी वैन डेर डुसेन ने 21 रन बनाए।
सैम कुरेन ने 22 रन की पारी खेली। साथ ही कप्तान किरोन पोलार्ड ने नाबाद 27 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन की पारी खेली। प्रिटोरिया की ओर से गेंदबाजी में कप्तान वेन पार्नेल ने शानदार 3 विकेट चटकाए। साथ ही डेरिन डुपाविलॉन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 214 रन पर ही बना सकी। टीम के तीन बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौट गए। काइल वेरेन ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों में 223 के स्ट्राइक रेट से 7 चौकों और 9 छक्कों के साथ 116 रन की पारी खेली। इसके अलावा विल जैक्स ने 26, वेन पार्नेल ने 23 और आदिल राशिद ने 21 रन बनाए।
एमआई के लिए नुवान तुषारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाज कैगिसो रबाडाने दो विकेट अपने नाम किए। सैम कुरेन,नीलन वैन हीरडेन और किरोन पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया।