नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजी टीम के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए। भारत के 7 विकेट गिर चुके थे और जीत के लिए 100 की जरूरत थी। डेब्यू मैच में टॉम हार्टली ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ी और 7 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया ने 119 रन की अंदर अपने 7 विकेट गंवाए। इस बीच भारत के मुख्य ऑलराउंडर को चोट का डर सताने लगा। पहली पारी में 87 रन की शानदार पारी खेलने के बाद जडेजा दूसरी पारी में अपना जलवा नहीं बिखेर सके क्योंकि वह 2 पर रन-आउट होकर पवेलियन लौट गए।
मिड में कप्तान बेन स्टोक्स फील्डिंग कर रहे थे और जडेजा ने गेंद को इसी तरफ मारा। इस बीच वे रन लेने के लिए भागने लगे, लेकिन क्रीज तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में स्टोक्स ने गेंद को जल्द पकड़कर स्टंप्स पर मार दिया।परिणामस्वरूप जडेजा को पवेलियन लौटना पड़ा।
इस बीच जडेजा काफी निराश थे। इस बीच पवेलियन की ओर वापस जाते हुए जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव होने लगा। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज थोड़े परेशान दिखे और इसके बाद उन्हें लेने फिजिओ को आना पड़ा। इस बीच सभी इस बात की दुआ कर रहे होंगे कि यह चोट ज्यादा बड़ी न हो और जडेजा दूसरे मैच में वापसी कर सकें। मैच की बात करें तो जडेजा ने पहले मैच में अहम पारी खेली। साथ ही उन्होंने गेंद से इंग्लिश बल्लेबाजों के दोनों पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही उन्होंने दोनों पारियों में कुल 89 रन बनाए।