फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला संयोजक निधान सिंह के नेतृत्व में मतदाता एवं पेशन जागरूकता मार्च नहर कॉलोनी से पटेल नगर होते हुए पत्थरकटा व कचहरी तक निकला आज के इस पेंशन मार्च में सभी विभागों के कर्मचारी एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक/ कर्मी अपने हाथों में झंडा एवं तक्तियां लिए नारेबाजी करते हुए कतारबद्ध होकर अपनी पुरानी पेंशन की मांग को बुलन्द करते रहे ।
पेंशन मार्च में मातृशक्तियों ने भी अपना दम खम दिखाया। मतदाता पेंशन मार्च का काफिला काफी लंबा रहा जिसमें लगभग 1000 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया । मार्च को संबोधित करते हुए अटेवा संरक्षक व पीडब्ल्यूडी नियमित वर्क चार्ज के जिलाअध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि अटेवा का लक्ष्य सभी कार्मिकों का सम्मान, उनके जीवन का अधिकार ,पुरानी पेंशन पुनः लागू कराकर सभी के बुढ़ापे को सुरक्षित करना है । बाबूलाल पाल (जिलाअध्यक्ष पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारी संघ) ने कहा कि देश में बड़े-बड़े नेता ,सांसद/ विधायक चार-चार पेंशन लेते हैं।
जबकि सर्दी,गर्मी व बरसात में देश की सुरक्षा करने वाले BSF के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस बल व गाँव/देश को साफ सुथरा व सुंदर रखने वाले सफाई कर्मचारी को एक भी पेंशन नहीं है.यह कहां का न्याय है? अरुणेश सिंह (जिलाअध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन) ने कहा कि पेंशन हर शिक्षक/ कर्मी का संवैधानिक हक है। सरकार देश के एक करोड़ कार्मिकों की बात को अनसुनी कर रही है। जितेन्द्र त्रीवेदी एवं अमित प्रजापति(अध्यक्ष कृषि विभाग फतेहपुर)ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन हम ले नहीं लेंगे, तब तक संघर्ष करते रहेंगे।नगर पालिका के कार्मिकों ने भी अटेवा के साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया।
निधान सिंह ने कहा अटेवा 2004 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों की आवाज है। और आवाज यदि निकल चुकी है तो इसको कोई दबा नहीं सकता । ATEWA/NMOPS के रूप में 23 राज्य में संघर्ष कर रहा है .हमारा आंदोलन देशव्यापी है, हमारी मांग सिर्फ पुरानी पेंशन है इसे हम लेकर ही रहेंगे । माहताब खान (अध्यक्ष जल निगम) ने कहा कि सभी छोटे-छोटे विभागों के कार्मिकों को अटेवा के साथ आना चाहिए और पुरानी पेंशन की मांग को बुलंद करना चाहिए।
आज के पेंशन मार्च में शोएब खान, वसीम अहमद,रमेश चन्द्र, सुखनंदन,प्रवेश कुमार, अंजनी कुमार पाण्डेय, अमित प्रजापति,अशोक सिह ,अस्फिया मजहर सुखप्रीत कौर, विजय रत्ना, प्रीति श्रीवास्तव, शशि सोनकर, गोल्डी उमराव, विनीता मौर्य, रंजीत सिंह मनीष प्रताप सिंह, राजेन्द्र तिवारी,नवनीत शुक्ला, अभिनीत दीक्षित,ओमी पांडे, देवेंद्र पांडेय, योगेंद्र सिंह, सुनील सिंह, She's कुमार वर्मा ,श्रवण कुमार शास्त्री,संदीप साहू, जयप्रकाश यादव, मुकेश मौर्य, राजकुमार ,अरविंद विश्वकर्मा आदि शिक्षक/ कर्मी के अतिरिक्त सेवायोजन, मत्स्य पालन, समाज कल्याण, आई टीआई. रेलवे मेन्स यूनियन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग।लेखपाल संघ आदि विभागों के साथी रहे।