सहारनपुर। फ्रैशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियों देकर धमाल मचा दिया। दिल्ली रोड स्थित एक सभागार मे सहारनपुर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्ट्डीज के द्वारा फ्रेशर एंड फेरवल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या मे छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
सहारनपुर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्ट्डीज के प्रधानाचार्य डॉ. साहिल सहगल ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्ट्डीज की फ्रेशर एंड फेरवल पार्टी का शुभारंभ् अतिथियो के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वजिल करके किया गया।
उन्होने बताया कि फ्रैशर पार्टी में द्वितीय वर्ष के छात्र व छात्राओं के प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओ के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। फ्रैशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियों दी। फ्रैशर पार्टी में श्री फ्रेशर देवप्रीत सिंह मिस फ्रेशर अंजना वर्मा रही कार्यक्रम में अर्जुन कश्यप, मानसी,आस्था शर्मा के अलावा काफी संख्या मे छात्र-छात्राये मौजूद रहे।