ब्यूरो, रेवती (बलिया) । भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा रेवती मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को पुनः मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर मंडल के पदाधिकारियों तथा नगर क्षेत्र के समस्त भाजपाइयों कार्यकर्ताओं द्वारा टिंकू पांडेय के आवास पर आयोजित समारोह में माला, अंगवस्त्र तथा उपचार के साथ भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने कहा कि अध्यक्ष के नेतृत्व में 2024 में भी पुनः अपना मंडल पूर्व की भांति इतिहास रचेगा । सत्येंद्र सिंह ने कहा कि यहां मौजूद हर एक कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष है । इस मौके पर सुनील केशरी,भोला ओझा, शान्थिल गुप्ता, भोला केशरी,उमेश पासवान,राजेंद्र पांडेय, अजय वर्मा ,झाबर पांडेय आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता सुशील पांडेय और संचालन धनंजय सिंह ने किया ।
नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत