नवाबगंज /गोण्डा। कस्बे के पडाव मोहल्ले के तेलियाना में दिये की आग से लाखों रूपये का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। शुक्रवार की शाम करीब 06 बजे पडाव मोहल्ले के तेलियाना में रहने वाले सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र श्याम बिहारी के घर की तीसरी मंजिल पर पूजा के बाद दखे गये दीपक की लौ से बगल में टंगे कपड़े में आग लग गई।
जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तीसरी मंजिल पर रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पंहुचे कस्बा चौकी प्रभारी कामेश्वर राय ने घर खाली कराया और लोगों को सुरक्षित किया। लगभग एक घंटे बाद पंहुचे अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाई। इस दौरान तीसरी मंजिल पर लगी आग में एक गैस सिलेंडर भी पडा रहा जिससे लोग ससंकित रहे।
पीड़ित ने बताया कि आग लगने से कुर्सी, बर्तन, किचन सेट, कपड़ा, बेड, बिस्तर, पंखा, जेवर और 10 हजार रुपये की नगदी सहित लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पंहुचे लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है। मौके पर पंहुचे नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।