बांदा : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वोट डालने के लिए लोगों को जागरुक किए जाने हेतु बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय में किया गया, जिसमे उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद मुख्यालय तथा तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता के शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए की "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम" की थीम पर जनपद एवंं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करते हुए तथा युवा एवं नए मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगाl जनपद स्तर पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजा देवी डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन तहसील,कॉलेज, महाविद्यालय में भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं l
छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाने के साथ स्कूल/ कॉलेज में स्लोगन ,राइटिंग, निबंध लेखन, गीत की प्रतियोगिताएं भी मतदाता दिवस के पूर्व आयोजित की जाएगीl, इसके साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूकता के लिए उनको वोट के अधिकार तथा वोट जरूर डालें के प्रति जागरूक किया जाएगाl, उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगाl बीoएलoओoबूथ पर तथा निर्वाचन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी मतदाताओं को शपथ दिलाएंगे । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित विभागों के आधिकारी उपस्थित रहे l