नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड में दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस बीच मैच के पहले दिन ही तीसरी पारी का आगाज हुआ है। भारत के बल्लेबाजों के ओर से विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को तहस-नहस कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 55 रन पर सिमट गई। ऐसे में विराट कोहली ने कैमरा के सामने शानदार प्रदर्शन किया।
कोहली ने कैमरा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसे में कोहली का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोहली ने भारत के नए साल के पहले मैच में मैदान पर जमकर मस्ती की। कोहली का मैदान पर एक पोज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल केशव माहराज के क्रीज पर आते ही न्यूलैंड में "राम सिया राम" मंत्र बजाया गया। ऐसे में विराट कोहली ने हाथों से "धनुष और तीर का आकार" बनाते हुए हाथ जोड़कर प्रार्थना करने का पोज बनाया। विराट कोहली का यह पोज सोशल मीडिया पर हर तरफ धूम मचा रहा है। विराट कोहली ने स्लिप कॉर्डन पर फिल्डिंग करते हुए ये डांस किया।
ऐसे में केएल राहुल ने मुस्कान के साथ केशव महाराज को बताया कि जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो यह गाना बजता है। ऐसे में स्चंप माोइक में राहुल और महाराज के बीच की यह बातचीत रिकॉर्ड हो गई। इस पर केशव महाराज ने इस पर हां करते हुए बातचीत की।