•सभी थानों में गरुण वाहिनी का गठन किया जाएगा एसपी
बलिया ।नवागत पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार दिखेगा। थानों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनने के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। नवागत पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने अपराधियों के लिए कड़ा सन्देश दिया है कि वे अपराध छोड़ दे, नही तो उनके उपर कठोर कार्यवाही किया जाएगा। कहा कि बलिया में बेहतर कानून व्यवस्था लागू हो, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
कहा कि अब पीड़ितों को एसपी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि अब उनकी सुनवाई थानों में ही हो जाएगी।यातायात व्यवस्था के बारे में कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुद्ढ़ किया जाएगा जिससे सड़क हादसों के बढ़ते हुए ग्राफ पर अंकुश लगाया जा सके। कहा कि समय-समय पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि थानों पर साफ सफाई से लेकर जनता से सही तरीके से व्यवहार करने की ताकीद कर दी गई है। अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जिले में वारंटियों और वांछितों की थानावार समीक्षा करके इनकी गिरफ्तारी तय समय में करने का लक्ष्य दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि जिले में सक्रिय अपराधियों के गैंगों की गतिविधियों के बारे में अध्ययन करके उन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।
अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिये पिछले पांच साल के अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। इन अपराधियों के खिलाफ गुंडा, गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को शरण देने वालों की भी सूची बनेगी और शरणदाता को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता और व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा जताने के लिए जिले में गरुण वाहिनी का गठन किया जाएगा। तीन शिफ्ट में गरुण वाहिनी ड्यूटी करेंगे।