मार्टीनगंज-आजमगढ़ : ऐसे समय में जब पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंढ़ जारी है लोग ठंढ़ से ठिठुर रहे हैं। यात्रा करना दुश्वार हो गया है तब भी तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में कहीं भी अलाव की ब्यवस्था नहीं की गई है सिर्फ कागजों में ही अलाव जल रही है। इस बात को लेकर बाजार वासियों ने दीदारगंज बाजार में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उप जिलाधिकारी से इस विषय में जब बात करने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। समाचार पत्र विक्रेता भोला यादव नेंअपनें खर्च से दीदारगंज चौक पर अलाव जलवाया। इंद्रपति सेवक, भोला यादव, सुबास उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, आकाश हलवाई, कन्हैयालाल, प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित थे।