कहो.. लिख दूं कैसे मैं कुछ
आसान नहीं होता.. "स्वयं" को लिख पाना !!
खुशियां तो झलक आती हैं शब्दों में ,
आसान नहीं होता.. "दर्द" को लिख पाना !!
सफर जिंदगी के सबके जुदा-जुदा
आसान नहीं होता.."ठहराव" को लिख पाना !!
पढ़ी होंगी तुमने व्यथा बूंद की
आसान कहां होता है.. बरसात को लिख पाना !!
हर कोई लिख रहा किस्से प्रेम के
पर, आसान नहीं होता.. इंतज़ार को लिख पाना !!
कहा-सुना तो लिख दूं..जब तुम कहो
आसान नही होता पर.. "अनकहा" लिख पाना !!
नमिता गुप्ता "मनसी"
मेरठ, उत्तर प्रदेश