श्री राम की जन्म भूमि पर राम मंदिर के बनने का सपना साकार होने से हर भारतीय का राम के प्रति जो प्रेम उमड़ रहा है। उसे शब्दों में वर्णन करना आसान नहीं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम जिन्होंने अपने पिता के वचन को निभाने की खातिर राजसी जीवन त्याग कर 14 वर्ष वन में काट दिए।
फिर से ऐसा लगता है राम जी बनवास काटकर अयोध्या लौट रहे हैं और हम सब भारतवासी उनके आगमन की खुशी में स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठे है। 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा जब श्री राम की सुंदर बाल मन मोहिनी प्रतिमा मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी और रामलल्ला अपने भवन में विराजित होकर हम सभी को मनमोहक रूप में दर्शन देंगे यह हम सभी सनातनी हिंदुओं के लिए गौरवशाली दिन होगा। राम तो हम सबके हृदय में कण-कण में विद्यमान है ।
यहां पर राम,कृष्ण ने अवतार लेकर इस धरा को अलौकिक बनाया है। 22 जनवरी के शुभ दिन की इंतजार में अयोध्या नगरी के साथ-साथ चारों ओर हर्षोल्लास का उत्साहित वातावरण है। पूरा देश खुशी से फिर से दिवाली मनाएगां।
मिठाई बाटीं जाएगी सभी मंदिरों को ,शहरों को रंग- बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा दीपक की रोशनी जगमगाएगी। प्रभु से प्रार्थना है संपूर्ण विश्व का कल्याण करें। हर दिन सभी को खुशियां मिले। सुख -शांति बनी रहे सभी निरोगी रहे, देश से गरीबी, बेरोजगारी दूर हो सभी की झोलियां खुशियों से भरी रहे। हम सब पर श्रीराम जी की कृपा बनी रहे।
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
✍️ डॉ ० प्रेरणा गर्ग दिल्ली