उरई/जालौन। जालौन में विवेचना करने पहुंचे दरोगा के साथ युवक ने अभद्रता करते हुए झड़प की। साथ ही दरोगा के साथ जमकर गाली गलौज की। इस घटना को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवक को हटाने का प्रयास किया। दरोगा से अभद्रता का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। दरोगा ने कहा कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मरगाया का है।
कदौरा थाने में तैनात दरोगा राजकुमार सिंह एक महिला की शिकायत पर विवेचना करने के लिए मरगाया गए हुए थे। जहां विवेचना के दौरान गांव का रहने वाला अक्षय कुमार दरोगा से अभद्रता करने लगा। साथ ही दरोगा के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस घटना को देख गांव के रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक दरोगा के साथ जमकर गाली गलौज करता रहा।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक किस तरीके से दरोगा के साथ अभद्रता कर रहा है और दरोगा पीछे हट रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले में दरोगा राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह एक मामले की विवेचना करने गए थे। जहां पर अक्षय नाम का युवक जो मानसिक रोगी है, वह अभद्रता करने लगा। इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया है। साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है।