अमेठी। 75वाॅ गणतन्त्र दिवस पूरे जनपद मे बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रातः 08ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज का फहराया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो एवं गणमानरू नागरिको को सामुहिक रुप से संकल्प ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर कलेकटेट सभागार मे आयोजित गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो एवं गणमान्य नागरिको को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अमर शहीदो से प्रेरणा लेने का दिन है। जिन्होने अपने प्राणो की आहूति दी।
जिसकी वजह से हम आजादी से जी रहे है उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है हमे अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए। यह सबको बराबरी स्वतन्त्रता एवं समान अवसर प्रदान करता है हमे इस आजादी की रक्षा,देश व समाज का निर्माण, प्रेम तथा सद्भावना व मेलजोल से रहना तथा सभी धर्मो का आदर करते हुए देश मे अशान्ति और अराजकता फैलाने वाली शक्तियो के नापाक इरादों पराजित करना होगा।
उन्होने कहा कि हम सभी को जो भी दायित्व दिए गए है उनका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करे,कोई भी ऐसा कृत्य न करें जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को पीड़ा हो। इसके उपरान्त उन्होने गणतन्त्र. दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो के आश्रितो क्रमशः अशोक कुमार द्विवेदी, राजेश सिंह, परमानन्द मिश्रा, चन्द्रभानु यादव, श्याम सुन्दर गुप्ता, पूजा शुक्ला, देवी शंकर तिवारी, हीरेक बहादुर सिंह, देवराज सिंह,चन्द्र तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया।
इसके अलावा प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन अमेठी मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियो ,कर्मचारियो को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं पूरे जिले मे शासकीय एवं अशासकीय स्तर पर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र/छात्राओ और विशेषकर युवा वर्ग ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 इलामारन जी,अपर जिलाधिकारी वि/रा अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र सिंह समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य संबन्धित मौजूद रहे।