युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर वाहन चोरों के कब्जे से 5 स्कूटी बरामद करने में सफल4ा अर्जित की। थाना कोतवाली नगर प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि गत रात्रि वादी गौरव कुमार तनेजा पुत्र अशोक कुमार तनेजा निवासी गोपाल नगर नुमाईश कैम्प की लिखित तहरीर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर के बाहर से स्कूटी चोरी हो जाने की तहरीर दी गयी थी जिस पर अपराध संख्या 04/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
एसएसपी के निर्देशन में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम रविकान्त पराशर के निकट पर्यवेक्षण में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन वाहन चोरों को कृषि विज्ञान केन्द्र गेट पास गोपाल नगर से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की अन्य 4 स्कूटियां भी बरामद हुई।
अमित व संजीव ने बताया कि यह स्कूटी कल रात में ही उन्होंने गोपाल नगर से चोरी की थी और उसे अपने साथी इब्राहिम के घर नूर बस्ती ले जा रहे थे। हम लोगो ने पहले भी अलग-अलग स्थान से कई स्कूटी चोरी की है। हम लोग चोरी की गयी स्कूटी अपने साथी इब्राहिम के घर पर खडी कर देते है। अभियुक्त इब्राहिम ने पूछताछ पर बताया की उसके घर पर पूर्व में 1 स्कूटी थाना जनकपुरी व 1 स्कूटी थाना सदर बाजार से चोरी की गयी स्कूटी सहित 2 अन्य चोरी की स्कूटी खड़ी है जो आप लोगों ने मेरे घर से बरामद की है।
अभियुक्त अमित व संजीव उपरोक्त ने यह भी बताया कि हम लोग स्कूटी चोरी कर इब्राहिम के घर खड़ी कर देते है। और मौका देखकर राह चलते व्यक्तियों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस टीम में एसआई रविन्द्र धामा, आरक्षी अश्वनी, कपिल, सोनू शामिल रहे।
ये अभियुक्त हुए गिरफ्तार
अमित कश्यप पुत्र राधेश्याम निवासी मूल निवासी ग्राम बुड्डा खेडा सन्तलाल थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर हाल निवासी किराये का मकान आशिक राणा ग्राम माहीपुर थाना जनकपुरी सहारनपुर, संजीव पुत्र मदनलाल निवासी कृष्णा धाम कालोनी, ग्राम चकरेहटी थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर, इब्राहिम पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला नूर बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।