लखनऊ। आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में भारत से इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिको का टेस्ट 27 जनवरी को बन्द रहेगा। 28 जनवरी को स्किल टेस्ट प्रातः 09 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी एवं 29 जनवरी को वाॅक-इन अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा तथा स्किल टेस्ट भी होगा। 30 जनवरी को स्किल टेस्ट होगा, कोई नया वाॅक-इन पंजीकरण नहीं होगा।
इजराइल के लिए 28 जनवरी एवं 29 जनवरी को होगा पंजीकरण व स्किल टेस्ट