मार्टीनगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज थाने में 12 जनवरी 2024 को मंजू यादव पत्नी अखिलेश यादव ग्राम सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ द्वारा शिकायत किया गया था कि अभियुक्त चन्द्रेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव ने वादिनी के 02 जोडी पाजेव व 01 जोडी पायल को चुरा लिया है। सूचना के आधार पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर, विवेचना प्रारंभ किया । रविवार को दीदारगंज पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए
चोरी के सामान व घटना में शामिल दो अभियुक्त तथा एक बाल अपचारी गिरफ्तार कर लिया। रविवार 14 जनवरी 2024 को उपनिरीक्षक करमुल्ला अली अपने हमराह पुलिस बल के साथ चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी ग्राम सरांवा पोखरा, थाना दीदारगंज जनपद आजगमढ़ व उसके 02 साथियों शैलेन्द्र सोनकर पुत्र रामसकल सोनकर ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज,व एक बाल अपचारी को नहरगंज तिराहा ग्राम सरावां से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 जोडी पाजेव व 1 जोडी पायल बरामद किया।