अमेठी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनउ समग्र शिक्षा द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था एआईएसईसीटी द्वारा विद्यालय मे आईटी टेड मे नामांकित कक्षा 9 के बच्चो को अतिथि विषय विशषज्ञ शत्रुधन के माध्यम से अतिथि ब्याखान के समय अध्यापक विजय कुमार,रामनाथ मिश्र, रिटेल ट्रेनर प्रीती मौजूद रहे। विषय विशेषज्ञ शत्रुघ्न ने नेट कनेक्टिविटी और मेल करना कम्प्यूटर टेपलाजी पर विशेष व्याख्या हुई।
छात्राओ को कम्प्यूटर के महत्व और जीवन मे इसकी उपयोगिता को विधिपूर्वक समझाया गया। आईटी शिक्षक श्रीनाथ शुक्ल ने पढाये गए कोर्स से छात्राओ को ब्याखान कर रहे गेस्ट शिक्षक से प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डाॅ0 फूलकली गुप्ता ने व्याखान को सराहते हुए कहा कि यह छात्राओ के वर्तमान और भविष्य की विशेष आवश्यकता है सरकार को कम्प्यूटर की शिक्षा को अविार्य रुप मे प्रसारित कराना चाहिए।