आइबीपीएस एसओ परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने राष्ट्रीय बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CRP SPL XIII) के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आय़ोजित की जाने वाली ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (IBPS SO Prelims Admit Card 2023) जारी कर दिए हैं। संस्थान द्वारा प्रवेश पत्र आज यानी बृहस्पतिवार, 21 दिसंबर 2023 को जारी किए गए।
IBPS SO Admit Card 2023: ibps.in से करें डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आइबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।
प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों जांच कर लें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आइबीपीएस हेल्पलाइन पर संपर्क करके तुरंत सुधार करा लें।
IBPS SO Admit Card 2023: प्रारंभिक परीक्षा 30-31 दिसंबर को
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया था। संस्थान की अधिसूचना की मुताबिक आइबीपीएस एसओ ऑनलाइन प्रिलिम्स एग्जाम का आयोजन आगामी 30 और 31 दिसंबर 2023 को करेगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि बहुविकल्पीय प्रकृति के होंगे।