भगवा के आगे सियासी मुद्दे धराशाही हुऐ ।


सनातन की हवा नहीं आंधी ही कहीं जा सकती है धर्म व समाज  के साथ राजनीति भी  हमारी  लोकतांत्रिक व्यवस्था  की मूलभूत आवश्यकता है ,तीन राज्यों में चुनाव में जो भाजपा को जो प्रचंड बहुमत मिला है यह विकासशील भारत व जो गारंटी केन्द्र सरकार के जनसेवक पंच प्रधान नरेन्द्र मोदी जी ने दी थी वह विश्वास का प्रत्रिक रही । 
भगवा की धारा प्रभाव के आगे सियासी मुद्दे धराशाही हो गये कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने लाख चक्रव्यूह रचें पर भाजपा उसमें नहीं फंसीं वह लोगों के दिलों में राज कर रहीं हैं राष्ट्र भक्त जनसेवक मोदी जी का चेहरा ही बहुत है वहीं विधानसभा चुनाव में खेवनहार  की भूमिका में रहे राजस्थान छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में इतनी बड़ी जीत राज्यों में भाजपा ने फिर बता दिया कि जनहित में काम करेगा उसे कामयाबी जरूर मिलेगी डबल इंजन की सरकार के फायदे मध्यप्रदेश को पहले भी मिल रहा  अब भी मिलेगा वहीं मध्यप्रदेश में बहनों का दुलार व स्नेह सबसे भारी रहा तभी तो कमाल खिला । 
राजस्थान तो अपने हर चुनाव में बदलाव की इबादत लिखतीं है और कांग्रेस की अंदरुनी खींचतान प्रशासन पर कमजोर पकड़ गहलोत सरकार के भाग्य नहीं चमका पाईं, वहीं  छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन व मोदी की गारंटी गरीबों माता बहनों की भलाई के लिए घोषणा भाजपा की सरकार को बनवाने में मील का पत्थर साबित हो गई। भाजपा ने तीनों राज्यों के परिणाम को सेमीफाइनल व लोकसभा के 24 की लोकसभा की तैयारी की झलक दिख रही है। 
मोदी सरकार का काम देश का हर एक राज्य में देखा जा रहा है विकासशील भारत व मोदी पर विश्वास की अनिवार्यता भी तीन राज्यों में भगवा व सनातन संस्कृति की नींव मजबूत करने में मददगार साबित हुई भाजपा की सफलता भारत की बढ़ती साख है और देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली भाजपा ही राष्ट्र को आगे बढ़ाएगी।

प्रेषक लेखक हरिहर सिंह चौहान 
जबरी बाग नसिया इन्दौर मध्यप्रदेश 452001
मोबाइल 9826084157