बहराइच। राज्य सरकार के पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी डॉ. मोनिका रानी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर्स दिवस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि पेंशनर्स हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह बात अवश्य याद रखनी होगी कि एक दिन उन्हें भी इसी कतार में खड़े होना है।
इसलिए सभी पेंशनर्स से वैसा ही व्यवहार करें, जैसा अपने सेवानिवृत्त होने पर दूसरे से अपेक्षा रखते हैं। कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में आने वाले पेंशनर्स का हर हाल में सम्मान किया जाय तथा पूरी सहानुभूति के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समय से समाधान भी कराया जाय।
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने कोषागार द्वारा पेंशनर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं जैसे स्मार्ट कार्ड, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस योजना, डिजीटल माध्यम से जीवित प्रमाण की सुविधा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
श्री शरण ने आहरण वितरण अधिकारियों से कहा कि आपके स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों का समय से निस्तारण कराये ताकि पेंशनर्स को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति से सम्बन्धित सूचना पेंशन निदेशालय उ.प्र. तथा अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी व एल.डी.एम. को निर्देश दिया कि वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनर्स के लिए बैंकों तथा चिकित्सालयों में अलग काउण्टर्स की व्यवस्था करायी जाय तथा यह भी सुनिश्चित करें कि पेंशनर्स को बैंकों तथा चिकित्सालयों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ पेंशनर्स की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कुद का मौके पर निस्तारण कराया तथा अवशेष के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सीडीओ रम्या आर. व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के साथ 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र व फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी पेंशनर्स के बेहतर स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य कार्यालयाध्यक्ष, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी आर.सी. चौधरी, आर. मशरिकी, सरदार सर्वजीत सिंह व अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।