सहारनपुर। एक्में ग्लोबल स्कूल प्रांगण में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे विधायक राजीव गुंबर,औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सिंह सैनी, रश्मि टेरेंस के द्वारा दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत व गणेश वंदना तथा स्वागत गीत का भी आयोजन किया गया।
छात्रों द्वारा योग क्रियो का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे छात्रों ने प्रतिभाग किया स्कूली बच्चों द्वारा भांगड़ा,लावणी वे विभिन्न प्रकार के नृत्य दिखाए गए जिसने वहां उपस्थित सभी महानुभावों का मन मोह लिया सुंदर-सुंदर गीत जो लोगों को बहुत पसंद आए और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा तथा लव कुश की जुबानी सनी रामायण के नृत्य ने तो वहां वातावरण को भक्ति में बना दिया।
कार्यक्रम में विधायक राजीव गुंबर व मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और बच्चों को आशीर्वाद सहित शब्द बोले उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रकार की कलाओं का संचार होता है और यह चीज जरूरी है।
संस्था के अध्यक्ष ने वार्षिक उत्सव के महत्व को समझाते हुए बच्चों को उनकी क्षमता अनुसार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा विधायक राजीव कुमार व मंत्री जसवंत सिंह सैनी को मोमेंटो वे पटका पहनकर भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के पश्चातविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर साहिल सहगल द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों हुए अभिभावकों का आभार भी प्रकट किया गया।
उन्होंने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालयों की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया शिक्षा जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में समझाते हुए उन्होंने बताया कि यह मानव बुद्धि को नकल करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है सभी मुख्य अतिथियों द्वारा वहां पर बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।