संदीप मिश्र राहुल
प्रतापगढ़। भगवान शिव के मंदिर के नाम दर्ज जमीन पर दबंगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे पर की गयी तमाम शिकायतों के बावजूद अफसरों द्वारा कार्रवाई न करने से मंगलवार को ग्रामीणों में आक्रोश पनप उठा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर स्वतः अवैध कब्जा हटा देने की चेतावनी भी दी है।
विकासखण्ड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत पूरनपुर खजूर में भगवान शिव के मंदिर के नाम दर्ज जमीन पर कुछ लोगों ने विगत तीन वर्षो से अवैध कब्जा जमा रखा है। अवैध कब्जा हटवाने को लेकर ग्रामीण अफसरों से बराबर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अफसर मौन साधे हैं।
मामले में मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और बड़ी संख्या में ग्रामीण लालगंज तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। गांव की प्रधान पिंकी, पूर्व प्रधान वंशराज सिंह, मुस्ताक, राजकुमार मौर्य, अशोक द्विवेदी, उदय नारायण तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, रविशंकर सरोज समेत तमाम ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी लालधर यादव को शिकायती पत्र सौंपा।
ग्रामीणों ने साफ तौर पर चेतवानी दी कि यदि शिव जी के मन्दिर की भूमि अतिक्रमणीयों से खाली नही करायी जाती तो ग्रामीण आगामी तेरह दिसंबर को खुद अवैध कब्जा हटाने के लिए बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शान्त कराया।