आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त मनीष चौहान के निर्देश पर उद्योग विभाग द्वारा वृहस्पतिवार को उनके कार्यालय सभागार में निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में किये गये सुधारों से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए इन्वेस्ट यूपी लखनऊ के विषय विशेषज्ञ दिनेश मौर्य ने कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत शासन द्वारा निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था में वर्तमान में अनेकों सुधार किए गये हैं तथा आवश्यकतानुसार अभी भी सुधार किये जा रहे हैं। श्री मौर्य ने बताया कि वर्तमान में निवेश मित्र पोर्टल पर 37 विभागों से सम्बन्धित 450 से अधिक सेवायें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि किये गये सुधार में छोटे व्यापारियों सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है तथा फैक्ट्री एक्ट में कतिपय सुधार करते हुए लाइसेंस की वैधता 5 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से लाइसेंस प्राप्त करने हेतु विभागों को अब अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि पोर्टल पर एक साथ ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा एक ही क्लिक में एक साथ सभी लाइसेंस शुल्क भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही आवेदन हेतु आवेदक द्वारा जिन जिन अभिलेखों को प्रस्तुत किया जाना है उसका पूरा विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है।
निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था में किए गये सुधारों के सम्बन्ध में श्री मौर्य ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार के आवेदन में कमियॉं मिलने की दशा अलग अलग समय पर कमियॉं इंगित की जाती थीं, जिससे आवेदकों को काफी दिक्कतें होती थीं, परन्तु अब आवेदन में कमियॉं मिलने पर एक साथ ही अवगत करा दिया जाता है तथा सात दिन के अन्दर कमियों को पूरा कराया जाता है।
इसी क्रम में इन्वेस्ट यूपी के विषय विशेषज्ञ अविनाश सिंह ने औद्योगिक नीति के तहत शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि छोटी या बड़ी औद्योगिक यूनिट लगाने पर शासन द्वारा पर्याप्त सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ प्राप्त कर औद्योगिक इकाई स्थापित की जा सकती है।
श्री सिंह ने मण्डल के तीनों जनपदों से आये औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों से कहा कि वर्तमान औद्योगिक नीति से सम्बन्धित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसका अध्ययन कर उसका समुचित लाभ उठाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं तथा इसके लिए कई प्रकार की सुविधायें भी दी जा रही हैं। श्री सिंह ने उपस्थित उद्यमियों से कहा कि पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा इन क्षेत्रों के लिए सब्सिडी भी अधिक दी गयी है, इसलिए इसका पूरा पूरा लाभ उठाया जा सकता है।
कार्यशाला के अन्त में संयुक्त आयुक्त, उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर पूरी चेक लिस्ट उपलब्ध है, जिसमें सभी 37 विभागों और उनकी सेवाओं का पूरा विवरण उपलध है। उन्होंने कार्यशाला में आये सभी उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, विषय विशेषज्ञों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया क्रमशः एसएस रावत, राजेश रोमन एवं मयाराम सरोज, सहायक आयुक्त उद्योग मऊ सगीर अहमद सहित तीनों जनपद के अद्यमी, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।