संदीप मिश्र राहुल
लालगंज, प्रतापगढ़। स्कूल जा रही छात्राएं एक स्कूल वाहन की टक्कर से घायल हो गयी। उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर भेजवाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एक छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लालगंज कोतवाली के नया पुरवा गांव की कक्षा एक की छात्रा प्रियल पुत्री अमित यादव व इसी गांव की कक्षा आठ की छात्रा दीक्षा पुत्री विजय कुमार यादव मंगलवार सुबह ई रिक्शा से वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जा रही थी।
वर्मा नगर स्थित बड़ी नहर के पास बेलहा स्थित एक स्कूल के वाहन ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों छात्राएं ई रिक्शा से गिरकर घायल हो गयी। दोनों को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर लालगंज भेजवाया गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि घटना की जानकारी नही है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।