मार्टिनगंज आजमगढ़। तहसील क्षेत्र फुलेश अहमद बक्शपुर में स्थित रीविका सोसायटी इंडिया चर्च में बड़े धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व जहां संस्थान के संस्थापक लेदार मसीह ने केक काट कर व लोगों में मिस्ठान वितरण कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया वहीं परिसर में उपस्थित प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देश की तरक्की व शांति हेतु प्राथना किया।
रिविका सोसायटी इंडिया में धूम धाम से माया गया क्रिसमस पर्व