पूर्व सांसद के मुंह पर पड़ा तमाचा, भाजपा में है तगड़ी गुटबाजी

सूबेदार बिन्द फिर हुए भरतकूप के थाना प्रभारी

पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी की खबर का हुआ असर

चित्रकूट। भरतकूप के पास हाईवे में डम्पर व स्कार्पियो में हुई भिड़ंत में भाजपा नेता समेत दो युवकों की मौत मामले में सीओ कार्यालय से संबद्ध थाना प्रभारी सूबेदार बिंद की फिर से भरतकूप का प्रभार मिल गया है। आपको बता दे की पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने इस खबर को प्रमुखता से छपा था जिसमें भारत को दरोगा सूबेदार बिना के ऊपर अन्याय के साथ जांच का जिक्र था। 

जिसमें यह भी था कि पुलिस को नाहक ही किया जा रहा है परेशान इस मामले में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र व पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पोस्टमार्टम हाउस में दो दिनों तक खासा हंगामा किया था। ये दोनों भाजपा नेताओं के हंगामे की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री तक पहुंची थी। 

हंगामे के बाद एक दरोगा इमरान खान को निलंबित व थानाध्यक्ष सूबेदार बिन्द को जांच न होने तक सीओ कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया था। आप रामचंद्र तिवारी जी की खबर का असर देखने को मिल रहा है जहां बेकसूर दरोगा सूबेदार बिना को पुनः जांच पूरी होने पर दरोगा इमरान खान को राजापुर व सूबेदार बिन्द को पुनः भरतकूप थाने में तैनात कर दिया गया। ये भाजपा नेता/पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के मुंह पर सीधे तमाचा है। पूर्व

पूर्व सांसद के मुंह पर पड़ा तमाचा, भाजपा में है तगड़ी गुटबाजी

राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय का गनर भी छीन लेने की चर्चा गरम है। इसे लेकर भाजपा में गुटबाजी की राजनीति तेज हो गई है। लोगों का मानना है कि भाजपा नेता भैरों प्रसाद मिश्र को नीचा दिखाने को ये सब कार्यवाही अमल में लाई गई है। 

अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की प्रथम जांच हो चुकी है। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी सूबेदार बिंद को पुनः भरतकूप थाने का प्रभार सौंपा गया है। निलंबित दरोगा इमरान की बहाली हुई है। राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दरोगा इमरान की राजापुर थाने में पोस्टिंग के आदेश आए हैं।