एम ए उर्दू से गौसिया गुफरान को टॉप में गोल्ड मैडल हासिल करने पर महमूदाबाद में भी किया गया सम्मान

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे के मोहल्ला इमलिया स्थित अल बुशरा पब्लिक स्कूल में उर्दू से एम ए टॉप करने वाली छात्रा गौसिया गुफरान को विद्यालय परिवार द्वारा शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि लखनऊ यूनिवर्सिटी परिक्षेत्र में उर्दू एम. ए. में टाप करने वाली छात्रा गौसिया गुफरान को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित करते हुए गोल्ड मैडल प्रदान किया हैं। 

इसी हर्षोल्लास के मौके पर छात्रा गौसिया गुफरान के पिता हाजी गुफरान अहमद, विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल मुनाफ व प्रबंधक आफताब आलम ने भी उन्हें सम्मनित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक व छात्र छात्राये व अभिभावक बन्धु उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के अवसर पर छात्रा गौसिया गुफरान ने विद्यालय की छात्राओं को बेहतर तरीके की तालीम हासिल करने पर जोर दिया।