सहारनपुर। राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में दीदी राधिका श्री जी ने कहा हरि भक्ति ही जीव को भव सागर से पार लगाती है। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में मुख्य यजमान कुलदीप भारद्वाज ज्ञानेंद्र धीमान ने व्यास पीठ का परिवार सहित पूजन किया दीदी राधिका का तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री धाम वृंदावन से पधारी दीदी राधिका श्री जी ने प्रवचन करते हुए कहा हरि को निश्चल भक्ति ही प्रसन्न कर सकती है जो जीव अपने जीवन को हरि की शरण में निष्काम भाव से अर्पण करते हैं हरि उनको अवश्य ही भविष्य पर लगाते हैं दीदी ने कहा श्री कृष्णा को पाने के लिए गोपियों ने निष्काम भाव से भक्ति की और श्री कृष्ण को प्राप्त कर 84 बैकुंठ ब्रज को प्राप्त किया ।
इसलिए प्रत्येक जीव को अपने मन कर्म वचन से अपने जीवन के प्रत्येक कर्म में भगवान का आह्वान कर उनके ही आधार पर जीवन जीना करना चाहिए किसी से जीव को हरि की प्राप्ति होती है और जीव कर्म बंधन से मुक्त होकर हरि की शरणागति प्राप्त करता है अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज नरेश चंदेल सागर गुप्ता अभिषेक पुंडीर रमेश शर्मा रविंद्र चैधरी नरेश त्यागी बबीता कुसुम वर्षा किरण बबली आदि रहे।