रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली इंद्राणी कोठारी का दमदार किरदार निभा रही हैं रवीना टंडन। इस सीरीज में बड़ी शान-ओ-शौकत दिखती है। इसे आरएटी फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और रुचि नारायण इस सीरीज की डायरेक्टर हैं। रवीना टंडन ने 14 दिसंबर को एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था।
उसमें उन्होंने कर्मा के बारे में कुछ ऐसा लिखा था, जिससे फैन्स विचार में पड़ गए थे कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ। वह ठीक तो हैं, उनको कई तकलीफ तो नहीं। लेकिन उस राज से अब पर्दा उठ गया है। इनकी एक वेब सीरीज आ रही है, जो कि 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसका टीजर रिलीज किया गया है।
अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली इंद्राणी कोठारी चमक, चकाचौंध और धोखेबाजी से भरी अपनी अमीर दुनिया से लोगों को रूबरू करवा रही हैं। इंद्राणी का दमदार किरदार रवीना टंडन निभा रही हैं। आरएटी फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है और रुचि नारायण इस सीरीज की डायरेक्टर हैं। इसमें एक्ट्रेस बहुत ही ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं।
‘कर्मा कॉलिंग’में इंद्राणी कोठारी की दुनिया की कहानी दिखाई गई है, जहां उसका कर्म उसे चैन से जीने नहीं देगा। इस दुनिया में अमीरों का बोलबाला और उनकी जिन्दगी दिखाई गई है। प्रोड्यूसर आशुतोष शाह ने कहा कि वो इस सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं। यह एक रोमांचक कहानी है, जिसमें अमीर लोगों की दुनिया की दिलचस्प झलक मिलती है।
प्रतिभा से संपन्न कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का अनुभव सचमुच बेहतरीन रहा और रवीना टंडन के साथ काम करके बड़ी खुशी मिली। इस सीरीज के बारे में बात करते हुए, निर्देशक रुचि नारायण ने कहा, ‘कर्मा कॉलिंग’ बेहद अमीर और पावरफुल कोठारी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें उनकी दुनिया में होने वाली हर तरह की धोखेबाजी को देखने का मौका मिलेगा है।
इस सीरीज में बड़ी शान-ओ-शौकत दिखती है। बदले और धोखे से बुनी कहानी का पैमाना बहुत बड़ा और चैंधियाने वाला है, जो कोठारी परिवार के अनुभवों को सामने रखता है।इंद्राणी कोठारी और इस सीरीज के बारे में बात करते हुए, रवीना टंडन ने कहा कि इंद्राणी कोठारी का मानना है कि पूरी दुनिया उसी की है और मैंने काफी वक्त से ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है।
‘कर्मा कॉलिंग’ में जो भी दिखता है, हकीकत उससे कहीं बढ़कर है। इसमें अमीरों की दुनिया के अलग-अलग पहलू दिखाई देते हैं। इंद्राणी की भूमिका निभाने से मुझे बतौर एक्टर खुद को एक्स्प्लोर करने का भी मौका मिला। मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया और ना ही इस तरह का रोल कभी देखने को मिला है।मैं दर्शकों के रिस्पॉन्स का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। आर.ए.टी. फिल्म्स और रुचि नारायण के साथ मिलकर काम करके खूब मजा आया।