ग्रामीणों को नुक्कड नाटक के माध्यम से ‘जल अमूल्य है’ की जानकारी दी

सहारनपुर। पानी की एक-एक बूंद अमूल्य है। यदि हम पानी को इसी प्रकार बर्बाद करते रहे तो आने वाले समय में पानी की एक-एक बूंद के संघर्ष करना पड़ेगा। उक्त जानकारी जनपद के ब्लाक सरसावा के ग्राम पंचायत आल्हनपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति सचेत किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्था एप्पइन्वेंटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया।

 नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने गांव के लोगों को समझाया कि अगर इसी तरह से समरसेबल का इस्तेमाल कर पानी का बर्बाद करते रहे तो आने वाले समय में सहारनपुर जैसे क्षेत्र में पानी नहीं बचेगा और राजस्थान जैसी स्थिति सहारनपुर में बन जाएगी और हमको यह पानी खरीद के बिना पड़ेगा आने वाले समय में यह पानी पेट्रोल से भी महंगा हो चुका होगा ।

राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन जल संरक्षण के तहत सहारनपुर के प्रत्येक राजस्व ग्राम में जन जागृति नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। गांव के लोगों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान जल जीवन मिशन से डीपीएमयू प्रवेश गंगवार, संदीप तिवारी, नुक्कड़ नाटक कलाकार चंदन भारद्वाज, योगेश धीमान राकेश शर्मा, सुमित, आकाश राठौर, विशाल त्यागी मौजूद रहे।