जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया

फतेहपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 27 अक्टूबर 2023 से चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने विकास खंड भिटौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय महोई में बूथ संख्या–243 एवं 244 और कंपोजिट विद्यालय बरई खुर्द में बूथ संख्या–250 एवं 251 में मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया।

 उन्होंने निरीक्षण के दौरान बूथ लेबल रजिस्टर, जमा किए गए फार्म–6,7 एवं 8 को देखा। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियो को निर्देशित किया कि घर–घर जाकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे अथवा पूर्ण हो चुके है,  जिन बहु बेटियो का मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। 

उनको फार्म–6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़वाए और जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में विलोपन व संशोधन किया जाना है को नियमानुसार फार्म–07 व 08 भरवाकर विलोपन व संशोधन की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा ऑफलाइन किए गए आवेदनों को ऑनलाइन भी समय से करा दे। 

   तत्पश्चात विकास खंड भिटौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय महोई का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बालक, बालिका शौचालय को खुलवाकर देखा, जहा पानी, साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने कहा कि परिसर को भी साफ सुथरा रखा जाय। 

विद्यालय की वाल पेंटिंग में अधिकारियो का पद नाम, मोबाइल नंबर अंकित किए गए थे जिसमे पुलिस अधीक्षक महोदय का मोबाइल नम्बर नहीं अंकित होने पर, संबंधित को निर्देश दिए कि पुलिस अधीक्षक महोदय का मोबाइल नम्बर अंकित कराया जाय। 

     इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, बूथ लेबिल अधिकारियो का सुपरवाइजर/लेखपाल श्री रामदयाल, 243 बूथ लेबिल अधिकारी सुश्री गजाला परवीन, 244 बूथ लेबिल अधिकारी श्रीमती गीता देवी, 250 बूथ लेबिल अधिकारी श्रीमती मालती देवी, 251 बूथ लेबिल अधिकारी श्रीमती लीलावाती सहित प्रधानाध्यापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।