दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

42 किलोग्राम अफीम, 9 किलो ग्राम डोडा पाउडर बरामद 

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नशा तस्करों के कब्जे से 42 किलो ग्राम अफीम 9 किलो ग्राम डोडा पाउडर तथा एक कार भी बरामद की है। एसएसपी के निर्देशन में अवैध शराब नशीले पदार्थाे के कारोबार में लिप्त अभिययुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 16 दिसम्बर को गश्त व चैकिंग के दौरान रुस्तम पुत्र लियाकत निवासी गांव हथछोया थाना झिंझाना ज़िला शामली, कादिर पुत्र सादा निवासी गांव हथछोया थाना झिंझाना जिला शामली को 42 किलो ग्राम अफीम डोडा, 09 किलो ग्राम डोडा पाउडर के साथ अम्बाला हाईवे के पास गांव बिडवी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक वैगनार कार भी बरामद कर ली है।