आजमगढ़ : मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत आपरेशन मुक्ति के तहत 20 नवम्बर 2023 को बाल अधिकार दिवस से 10 दिसम्बर 2023 को मानव अधिकार दिवस के मध्य ए0एच0टी0यू0, श्रम विभाग के अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र की डीसी श्रीमती अन्नू सिंह एवं जन विकास संस्थान के हरिकेश द्वारा संयुक्त रूप से थाना जहानागंज क्षेत्र के अन्तर्गत जहानागंज बाजार में बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
जहानागंज बाजार में विभिन्न दुकानों पर कार्य कर रहे 09 बाल श्रमिकों को चिन्हित करते हुए श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी की गयी। इसी के साथ ही जिला समन्वयक श्रीमती अन्नू सिंह ने स्पान्सरशिप योजना के बारे में बताया एवं कहा कि उक्त चिन्हित किये गये बाल श्रमिकों की रिपोर्ट श्रम विभाग से प्राप्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त स्पान्सरशिप योजना से जोड़ा जायेगा।