पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना महमूदाबाद क्षेत्र का किया गया औचक निरीक्षण, परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए दिशा निर्देश

ब्यूरो , सीतापुर ।  जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर क्षेत्र में बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद के थाना महमूदाबाद, बिसवां, लहरपुर, खैराबाद व सिधौंली थाना क्षेत्रों में भ्रणण सील रहकर आम जनमानस से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।  तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

तो वहीं थाना महमूदाबाद क्षेत्र के बिलेहरा बार्डर(अन्तर्जपदीय बाराबंकी सीमा), कस्बा में स्थित हरी मजिस्द ईदगाह, रेलवे स्टेशन , पुराना किला, मां संकटा देवी मंदिर समेत कई अन्य स्थानों पर भ्रमण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना महमूदाबाद का भी औचक निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित थाने पर महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय, बंदी गृह, मेस, आरक्षी बैरक एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमणकर निरीक्षण किया गया।

 चक्रेश मिश्र द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों/ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साथ ही समस्त पुलिसकर्मियो को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान वहां पर महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान समेत वहां पर अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।