जब अचानक सूत्रधार के अभिनय वर्कशॉप पहुंचे अभिनेता मनोज सिंह (टाईगर)

आजमगढ़ । दिनांक 11 दिसंबर 2023 सूत्रधार संस्थान द्वारा विगत दो दशकों से जनपद व आसपास के अभिनय के इच्छुक प्रशिक्षुओं हेतु नाट्य अभिनय प्रशिक्षण (एक्टिंग वर्कशॉप) कुशलता से शारदा टाकीज में संचालित किया जा रहा हैं। शारदा सिनेमा परिसर मडयां में सूत्रधार संस्थान के सचिव राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक पंडित द्वारा संचालित किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज वर्कशॉप के दौरान 11 बजे दिन में शारदा सिनेमा परिसर में मनोज टाइगर का आगमन हुआ। अचानक से अपने बीच हास्य अभिनेता को पाकर सभी रंगकर्मी आश्चर्यचकित रह गए मगर मन ही मन खूब खुश भी हुए कि आज जिस अभिनेता को वो पर्दे पर देखते है वो उनके सामने साक्षात उपस्थित है अभिनेता से सभी प्रशिक्षुओं का परिचय अभिषेक पंडित ने कराया। 

अभिनेता मनोज की उपस्थिति के दौरान अभिनय के बारीकियों के बारे में जानकारी साझा करने की गुजारिश की ।अभिनय की बारीकियां सिख रहे लोगों को मनोज टाईगर ने बताया कि आप जो सिख रहे हैं यही अभिनय की प्रारंभिक प्रक्रिया है और यही पाठ आपको हर जगह पढ़ाया जाएगा चाहे आप किसी भी बड़े शहर में प्रशिक्षण लें ।उन्होंने कहा कि अभिनय की कोई परिभाषा नहीं है। 

आप सब के भीतर एक कलाकार छिपा है बस जरूरत है उसे निखारने की और उसकी यही प्रक्रिया है कि आप प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त करें वह उसका रिहर्सल करें ज्यादा से ज्यादा किताब साहित्य अखबार पढ़ें सिनेमा देखे जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा अभिनेता ने बताया कि एक अभिनेता को स्टारडम पाने के लिए बड़े ही कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है। 

दशकों लग जाते हैं तब कहीं जाकर के एक मौका मिलता है जिसमें वह अपने प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बारीकियां को प्रयोग कर एक कुशल अभिनेता बनने के राह पर अग्रसर होता है उन्होंने बताया कि तमाम बड़े अभिनेता जिन्हें आज आप सफल होते हुए देख रहे हैं उन्होंने दशकों कठिन परिश्रम किया है आज इस स्टारडम को पाने में चाहे वह कोई भी नाम हो उसका आज का मुकाम उसके निरंतर इसी तरह सीखा और प्रयास किया फिर उसकी सफ़लता इसी तरह के प्रयास का परिणाम है । 

मनोज टाइगर ने अभिषेक पंडित को धन्यवाद दिया कि पूर्वांचल जैसे पिछड़े भाग में रंगमंच को अपने सार्थक प्रयासों से सींच रहे हैं ।इस दौरान उन्होंने सभी के साथ फ़ोटो खिंचाई और उन्होंने खुद भी सूत्रधार के साथ जुड़कर नाटक करने की इच्छा जताई ।