एक्टर हरीश पटेल याद हैं? अगर इस नाम से आपको यह एक्टर याद नहीं हैं, तो फिर इबू हटेला के किरदार से जरूर याद आ जाएंगे। साल 1998 में आई फिल्म गुंडा में हरीश पटेल ने इबू हटेला का किरदार निभाया था और सबके दिल में बस गए थे।
आज भी लोग इस किरदार को याद करते हैं। पर हरीश पटेल अब कहां हैं, जानते हैं? बॉलीवुड में हरीश पटेल को वैसा मुकाम नहीं मिला, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। उन्हें हमेशा साइड रोल या छोटे-मोटे किरदार ही मिले। लेकिन इनमें भी हरीश पटेल ने अपनी जान फूंक दी और अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन धीरे-धीरे हरीश पटेल बॉलीवुड से गायब हो गए।
किसी ने कोई खोज-खबर नहीं ली। लोगों ने समझ लिया कि हरीश पटेल अब इस दुनिया में नहीं हैं, और वो मर चुके हैं। जबकि वह तो हॉलीवुड में नाम कमा रहे थे। हरीश पटेल ने 1983 में फिल्म मंडी से एक्टिंग डेब्यू किया था, जबकि वह सात साल की उम्र से काम कर रहे थे। अपने करियर में हरीश पटेल ने कई फिल्में कीं, जिनमें तरह-तरह के किरदार निभाने को मिले।
पर पहचान इबू हटेला बनकर मिली। गुंडा में इबू हटेला का डायलॉग- मैं हूं इबू हटेला, मां मेरी शैतान की बेटी, बाप मेरा शैतान का चेला, आज भी लोगों के बीच मशहूर है। पर अफसोस कि उन्हें हमेशा साइड रोल ही मिले। हरीश पटेल ने हिंदी फिल्मों में जैसे-तैसे 2009 तक काम किया, लेकिन इसके बाद उन्हें फिल्में मिलना धीरे-धीरे बंद हो गईं।
और फिर वह समय भी आया जब हरीश पटेल बॉलीवुड से गायब हो गए। इसके बाद हरीश पटेल इंडिया छोड़कर यूके शिफ्ट हो गए। पर किसी ने कोई खबर नहीं लगी। हरीश पटेल जब 2021 में हॉलीवुड फिल्म Eternals में नजर आए, तो अचानक ही बॉलीवुड में हर तरफ चर्चा होने लगी।
लोग हरीश पटेल की खोज-खबर लेने लगे, जिससे एक्टर भी हैरान रह गए थे। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, जैसे ही लोगों ने मुझे Eternals के ट्रेलर में देखा, तो मेरी चर्चा शुरू हो गई। नहीं तो इससे पहले तो लोगों ने मुझे मरा समझ लिया था। मान लिया था कि मैं इस दुनिया में नहीं हूं।