जागरूकता गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

सहारनपुर। विश्व एड्स दिवस उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में विषय वस्तु समुदाय को नेतृत्व करने दे विषय पर जागरूकता गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन टी0बी0 सैनेटोरियम के सभागार में किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पधारे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप सिंह एवं सहारनपुर नगर के महापौर डॉ. अजय सिंह का सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार सिंह द्वारा पुष्प भेट करके स्वागत किया गया।

 जिसके उपरान्त सभी अतिथियों ने रेड रिबन पर कैन्डल जलाई एवं बड़े पोस्टर पर एड्स जागरूकता हेतु इस वर्ष के थीम के नीचे हस्ताक्षर किये। इसके बाद सर्वप्रथम जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एड्स के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताये गये। फिर महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे ए.आरटी सैन्टर एवं एचआईवी काउसिंलिग एवं जांच सैन्टरों के कार्याे की प्रशन्सा करते हुए विभाग की सराहना की फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भी एड्स विषय पर अपने विचार व्यक्त किये एवं कहा कि एड्स के रोगी को भी समान अधिकार दिलाया जाना देश की कार्यप्रणाली का हिस्सा है। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ लैब क्षय रोग पर्यवेक्षक एम0पी0सिंह चावला द्वारा किया गया। 

इस मौके पर ए0एन0एम0टी0सी0 की छात्रों द्वारा एड्स जागरूकता पर बनायी गयी ड्राईग में से प्रथम पुरस्कार कु0 काजल-2 को, कु0 श्वेता सिंह को द्वितीय पुरस्कार एवं कु0 काजल-1 को तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया एवं स्वयं सेवी संस्थाएं आहना एवं विहान द्वारा एड्स पीड़ित 10 बच्चों को स्वेटर आदि भी वितरित किये गये। 

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार सिंह के अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 कुनाल जैन ए0आर0टी0 नोडल डॉ. अमित, डॉ. प्राकुर सिंघल, वरिष्ठ लैब क्षय रोग पर्यवेक्षक एम0पी0सिंह चावला, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, डी0पी0टी0सी0 आमेप्रकाश, पी0पी0एम0 कोडिनेटर पर्वेन्द कुमार, वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार, फार्मासिस्ट संदीप मौर्या, सजनीत सिंह, आशुतोष शर्मा, अशोक कुमार, आई0सी0टी0सी0 काउसलर शिवकान्त यादव, रोहिनी, आहना संस्था महजवी, विहान संस्था से ट्विंकल, फौजीया, बुसरा अन्सारी, अन्जना प्रकाश आदि उपस्थित रहें।