तहसील प्रशासन द्वारा 254 स्थानों पर जल रहे हैं अलाव
बहराइच । निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद की समस्त तहसीलों सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के साथ-साथ गरीबों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बीते शुक्रवार तक तहसील प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 1040, नानपारा में 515, मिहींपुरवा में 180, कैसरगंज में 10, महसी में 640, पयागपुर में 347 कुल 2,732 कम्बल का वितरण किया गया है। इसके अलावा गैर सरकारी संगठनों द्वारा तहसील पयागपुर में 62 कम्बल का वितरण किया गया है।
श्री रंजन ने बताया कि तहसील सदर में 11, नानपारा में 70, मिहींपुरवा में 10, कैसरगंज में 12, महसी में 15, पयागपुर में 10, नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा 46 व नानपारा द्वारा 14, नगर पंचायत रिसिया में 10, जरवल में 17, कैसरगंज में 15, रूपईडीहा में 08 व मिहींपुरवा में 16 स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। ए.डी.एम. ने बताया कि 68 व्यक्तियों द्वारा रैन बसेरे/शेल्टर होम सुविधा का लाभ लिया गया है।
एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा समस्त तहसीलों को निर्देशित किया है कि शीत ऋतु में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहंुचाये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार के अनुसार कम्बल वितरण, अलाव के साथ-साथ रैन बसेरों का संचालन किया जाय। ताकि ठंड के दौरान बेघर व यात्रियों को कोई असुविधा न होने पाये।