सहारनपुर। सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में आज प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि निलंबित सांसदों को बहाल किया जाए।
आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में गांधी पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख प्रदर्शन कर धरना दिया उन्होंने विपक्ष के सांसदों को निलंबित किए जाने के फैसले को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सांसदों को। सब जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही होकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिस किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर विपक्ष का गला घोटने चाहती है जिस किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक उमर अली खान एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग व एमएलसी शाहनवाज खान ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश में जिस प्रकार डेढ़ सौ से अधिक सांसदों को निलंबित किया गया है यह लोकतंत्र की हत्या है और इस तानाशाही सरकार को सत्ता से अलग करने के लिए हमें एकजुट होना होगा।
पूर्व विधायक मनोज चौधरी पूर्व विधायक मसूद अख्तर पूर्व मंत्री सरफराज खान ने कहा कि सांसद चक मामले में जनता का ध्यान बंटाने के लिए भाजपा इस प्रकार का नाटक कर रही है और संसद की सुरक्षा में लगी सेध मामले में अपना वक्तव्य देने से बच रही है और उल्टा सांसदों को ही निलंबित कर दिया है।
पूर्व मंत्री विनोद तेजियाँ एवं कार्तिक राना हैदर अली ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए निलंबित सांसदों को बहाल किया जाए और भाजपा सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते कहा कि निलंबी सांसदों की बहाली की जाए और केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया।
प्रदर्शनकारियों में मांग राम कश्यप महानगर अध्यक्ष आजम शाह लियाकत अली प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश फैसल सलमानी अमित गुर्जर जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी अब्दुल गफूर उमर विनोद कुमार सिद्धांत, नितिन ठाकुर जाहिद राजकुमार रजनीश प्रमुख सरवर चौधरी मुस्तफा चकवाली डॉक्टर नसीम परवीन सुंदर मुस्तफा कटार सिंह विजेंद्र विश्वकर्मा जुमला सिंह राव मासूम वसीम राव साकिब सोनू त्यागी चौधरी आरिफ दानिश मलिक इमरान वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।