बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आउट होने से बचने के लिए 'खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम ने 104 रनों के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश ने दिन के पहले सेशन में ही चार विकेट खो दिए थे. बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत करने आए जाकिर हसन 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए तो महमूदुल हसन जॉय ने 14 रन बनाए. 

टीम को तीसरा झटका मोमिनुल हक के रूप में लगा. जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शांटो सिर्फ 9 रन बना पाए. मुशफ़क़ुर रहीम जब बल्लेबाजी को आए थे, तब टीम मुश्किल में थी, और टीम के लिए जरुरी था कि वो शहादत हुसैन के साथ टीम की पारी को आगे लेकर जाएं. लेकिन उन्होंने अपना विकेट बचाने के चक्कर में खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी मार ली और अपना विकेट गंवा दिया और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया.  

पहले दिन के दूसरे सेशन में मुशफ़क़ुर रहीम के रूप में बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा. मुशफ़क़ुर रहीम को फील्ड को अवरूध करने को लेकर आउट करार दिया गया. दरअसल, काइल जैमिसन न्यूजीलैंड के लिए 41वां ओवर फेंकने आए थे और उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर मुशफ़क़ुर रहीम ने हल्के हाथ से डिफेंड किया. इसके बाद उन्होंने अपना विकेट बचाने के लिए गेंद को सीधे हाथ से दूर धकेल दिया. 

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इसको लेकर अपील की जिसके बाद मैदानी अंपायर ने इसेथर्ड अंपायर को रेफर किया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू के बाद  मुशफ़क़ुर रहीम को आउट करार दिया.  मुशफ़क़ुर रहीम फील्ड में बाधा डालना के चलते आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. बता दें, साल 2017 में बल्लेबाज द्वारा गेंद को हाथ से छूने पर आउट देने का नियम आया था. हालांकि, गेंद पहले ही विकेट से दूर थी. ऐसे में उन्होंने गेंद को हाथ से क्यों छूआ, इसको लेकर फैंस के मन में सवाल जरुर है.