देवली में भजन संकीर्तन के साथ श्रीमदभागवत कथा का हुआ विश्राम
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर क्षेत्र के सेनानी ग्राम देवली में श्रीमदभागवत कथा में शुक्रवार को श्रद्धालु भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा का गुणगान सुनकर मंत्रमुग्ध हो उठे। जगन्नाथपुरी धाम से पधारे स्वामी श्री इन्दिरारमणाचार्य पीठाधीश्वर ने कहा कि मनुष्य को जीवन में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम तथा भगवान श्रीकृष्ण की कर्मसाधना के संदेश को आत्मसात करना चाहिए।
उन्होनें कहा कि भगवान श्रीजगन्नाथ जगत के कल्याण और जगत के पालन के लिए हमें निष्काम निर्मल मन से प्रभु आराधना का शाश्वत संदेश दिया है। कथा के समापन दिवस पर भगवान को समर्पित मनमोहक भजनों पर श्रद्धालु मगन दिखे।
कथा के दौरान स्वामी श्री योगेश्वराचार्य, आचार्य प्रभाकर, आचार्य राहुल, पूर्व मंत्री अवधेश मिश्र का संयोजक धर्माचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय अनिरूद्ध रामानुजदास ने सम्मान किया। इस मौके पर रामकृष्ण मिश्र, राघवेन्द्र शुक्ल, हरिहर ओझा, जवाहर लाल, कृष्ण कुमार दुबे, सौरभ दुबे, सर्वेश उपाध्याय, सरला ओझा, निर्मला समदरिया आदि रहे।