गरीब, असहायों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया

सहारनपुर। नवजीवन सेवा केंद्र ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्दी के इस प्रकोप में जो ठंड से ठिठुर रहे गरीब आदमी जो अपने लिए रजाई और गर्म कपड़ों का व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। यहां सहारनपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर गांव हजार टोंगिया में जहां हर वर्ष नवजीवन सेवा केंद्र अपने साथ ही पंजाबी महा संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ जाकर इन गांव वासियों को गर्म कपड़े रजाई और राशन का वितरण करता आ रहा है।

 इस वर्ष आज एक बार फिर हजार टोंकिया गांव में जाकर गरीब असहाय लोगों की मदद की जिसमें पंजाबी महा संगठन सहारनपुर के द्वारा 15 रजाइयों का और गर्म कपड़ों का खास वितरण किया गया और नवजीवन सेवा केंद्र द्वारा कुछ रजाइयों और गर्म कंबल का और करीब 40 राशन की कीटों का और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया जिसमें नवजीवन सेवा केंद्र के संस्थापक सुनील रसवंत के मुख्य सहयोगी रहे ।

पंजाबी महासभा के अध्यक्ष योगेश दुआ जी और और उनकी पुरी टीम और विशेष सहयोगी रहे प्रमुख समाजसेवी बॉबी जी सुखीजा बॉबी साड़ी रायवाला सोनू गगनेजा जी सेलो जुराब वाले रतन बजाज जी प्रदीप बजाज जी शेरू भाई राजू बर्फ वाले,तेहरी बैटरी से संदीप तेहरी की वरुण तेहरी जी इनके सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जिसमें गरीब असहाय  लोगों की काफी मदद हो गई जिनके द्वारा इन सभी मददगारों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और साथ ही इनका परिवार खुशहाल और स्वस्थ रहने की दुआएं दी गई।