रणवीर कपूर ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान,’एनिमल’ की जमकर तारीफ कर रहे लोग

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर की ‘एनिमल’ बीते दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फर्स्ट डे ‘एनिमल’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में भी ऑडियंस की भारी भीड़ दिखने को मिली। 

रणवीर कपूर का वायलेंट किरदार और खूंखार विलेन बॉबी देओल से उनका मुकाबला लोगों का फुल एंटरटेनमेंट कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी एनिमल को पूरे नंबर मिले हैं। वहीं, अब सबकी नजर एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बनी हुई है। 

तो आइए जानते हैं कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। एनिमल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद रणवीर कपूर की इस फिल्म ने ‘गदर 2’, ‘टाइगर 3’ को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछ छोड़ दिया है। बता दें कि ‘गदर 2’ मे पहले दिन (40.10 करोड़) की कमाई की थी, जबकि ‘टाइगर 3’ ने (44.50 करोड़) का कलेक्शन किया था।

‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई थी और ऐसे में फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघर ऑडियंस से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. वही फिल्म का पहला शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका रिव्यू भी शेयर किया है। 

जिसके मुताबिक ‘एनिमल‘ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है. लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे ब्लॉक बस्टर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,” इस मास्टरपीस को देखना मिस ना करें. वहीं एक और ने फिल्म से एक फाइटिंग सीन का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा,” इस फाइटिंग सीन ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है।