सहारनपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ जनपद इकाई सहारनपुर के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आर एस इंटरनेशनल स्कूल शेखपुरा सहारनपुर में प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन मिश्रा रहें,बैठक का संचालन विकास पंवार ने किया।
महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर ने कहा कि मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ पिछले 27 सालों से लगातार मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं को दूर कराने के लिए प्रयासरत हैं और जिले,मंडल और प्रदेश स्तर पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बहुत सी समस्याओं का समाधान कराया है,अब जो भी समस्याएं आ रही है उनको दूर कराने के लिए जिले,मंडल या प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो करेंगे लेकिन वित्त विहीन विद्यालय का शोषण बर्दास्त नही करेगे।
मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा कि आजकल नकपेम पोर्टल पर बच्चो का डाटा फीड करने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही हैं प्रथम कक्षा के बाद की अन्य कक्षाओं में स्कूल द्वारा बच्चो को फीड नही किया जा रहा है यह उचित नहीं है अतः सभी कक्षाओं में स्कूल द्वारा ही बच्चों को फीड किए जाने का अधिकार दिया जाए वरना महासंघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि एकता में बड़ी शक्ति होती हैं आप सभी महासंघ को मजबूत करें आपकी सभी समस्याओं को दूर कराने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ का प्रत्येक साथी हर समय तैयार है जो भी समस्या आ रही हैं। उन सभी से जनपद के अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा अगर समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो बहुत जल्द बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
जिला महासचिव विकास जैन ने प्रत्येक ब्लॉक के प्रभारियों की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाली 30 और 31 दिसम्बर को सभी ब्लॉकों में मासिक बैठक आयोजित प्रभारियों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी, कार्यक्रम का सफल संचालन विकास पवार ने किया। बैठक में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ जनपद इकाई सहारनपुर से जुडे ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।